वार्षिक प्रतियोगिता- लेख- सोशल मीडिया
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहाँ चुटकियों में पराये भी अपने हो जाते हैं, मीलों से लंबे सफर भी चुटकियों में तय हो जाते हैं वो भी बिना फ्लाइट पकड़े हुए।
आज की जिंदगी का एक अभिन्न अंग है सोशल मीडिया। आज के समय में रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की सूची में एक नाम और जोड़ गया है और वो नाम है सोशल मीडिया का। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर आप अपने विचार खुलकर व्यक्त कर सकते हैं, लोगों से जुड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स है जहाँ न लोग सिर्फ अपने दोस्तों से जुड़ सकते हैं, बल्कि नए लोगों को भी अपना दोस्त बना सकते हैं।
सोशल मीडिया के जरिये आप अपना काम लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया ने बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है। आप व्लॉगर बन सकते हैं, अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। अगर आप लिखते हैं तो ब्लॉगिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। सोशल मीडिया के कारण आज गृहणियां भी अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो रही हैं। कितने ही कुकिंग चैनल आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जायेंगे।
मुझ जैसे नवोदित लेखकों के लिए सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा माध्यम है अपनी कहानियाँ पाठकों तक पहुंचाने का, लेखन के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाने का। लेखन के क्षेत्र में लेखनी.कॉम का काम सराहनीय है। वो नवोदित लेखक-लेखिकाओं को पूरा अवसर दे रही है अपनी प्रतिभा निखारने का और साथ में कुछ पैसा कमाने का।
देखिये हर चीज के कुछ अच्छे और बुरे परिणाम होते हैं। उदाहरण के तौर पर खाना अगर नियम और भूख के हिसाब से खाएंगे तो वो सेहतमंद साबित होगा और अगर आप खाने में अति कर देंगे तो वही खाना आपको बीमार कर देगा। किसी भी चीज का इस्तेमाल आपके हाथों में है। जैसे कार की स्टीयरिंग ड्राइवर के हाथों में होती है।
सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा माध्यम है लोगों से जुड़ने के लिए, कुछ नया सीखने के लिए, अपने काम को लोगों तक पहुंचाने के लिए, पैसा कमाने के लिए। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के साथ-साथ स्व विकास के लिए भी करिये, एक समय सीमा तय करिये आपको कितने घँटे का वक़्त सोशल मीडिया को देना है और कितना अपने निजी जीवन को। आप सोशल मीडिया को अपने हिसाब से इस्तेमाल कीजिये, सोशल मीडिया को आपको नियंत्रित मत करने दीजिये। सोशल मीडिया का ही नहीं, जिंदगी का रिमोट कंट्रोल भी अपने हाथ में रखिये, बस यह कर लिया तो जिंदगी में मौज ही मौज है।
❤सोनिया जाधव
𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐠𝐞𝐞𝐭 gт
02-Mar-2022 06:52 PM
बहुत खूब मेम।👌👌
Reply
Seema Priyadarshini sahay
12-Feb-2022 06:39 PM
बहुत अच्छी रचना है मैम
Reply
नवीन पहल भटनागर
12-Feb-2022 06:31 PM
बहुत सुंदर लिखा जी
Reply